छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
प्रमोशन मामले में डीजीपी व पूर्व डीजीपी को अवमानना नोटिस

बिलासपुर। हाईकोर्ट के आदेश अनुसार मामले का निराकरण न करने पर डीजीपी व पूर्व डीजीपी को अवमानना नोटिस जारी किया गया है। राजनांदगांव निवासी कमलेश दुर्ग आठवीं बटालियन, राजनांदगांव में पदस्थ हैं। नक्सली ऑपरेशन में शामिल होने के बाद बावजूद प्रमोशन नहीं मिलने पर याचिका प्रस्तुत की थी। जिस पर हाईकोर्ट ने 60 दिवस के भीतर याचिकाकर्ता के मामले के निराकरण का निर्देश दिया था। आदेश का पालन नहीं होने से क्षुब्ध होकर कमलेश ने अवमानना याचिका दायर की। कोर्ट ने मामले में डीजीपी अशोक जुनेजा एवं पूर्व डीजीपी दुर्गेश माधव अवस्थी को अवमानना नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
ये खबर भी प़़ढे -रिसाली नगर निगम चुनाव में कांग्रेस ने झोंकी ताकत