
साउथ सिनेमा ने इनदिनों फिल्म इंड्रस्ट्री में धमाल मचाकर रखा है. बॉलीवुड की फिल्में अब इनसे कहीं पीछे दिखाई दे रही हैं. बॉक्स ऑफिस पर एक से बढ़कर एक फिल्में हमें साऊथ फिल्म इंड्रस्ट्री से देखने को मिल रही है. एक बार फिर साऊथ के लोकप्रिय निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकार्ड्स तोड़ दिए हैं.
महज तीन दिनों के भीतर ही इस फिल्म ने दुनियाभर में कमाई का आंकड़ा 500 करोड़ पार कर लिया है. और जैसा कि होता है, कि जब फिल्म इस तरह से कामयाब हो जाती है. तो उसे मना करने वाले लोगों के पास अपना सिर पीटने के सिवाय कोई चारा नहीं होता. और खासकर तब जब उनका अपना करियर पहले से पटरी से उतरा हुआ है. ऐसी ही कुछ एक्ट्रेस के बारे में हम आपको बताने वाले हैं, जिन्होने ट्रिपल आर फिल्म को करने से मना कर दिया था. और अब ये अपना सिर पीट रही होंगी.
तो चलिये सबसे पहले ये जान लीजिये, कि इस फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ, अहम किरदार में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी मौजूद हैं. हालांकि इन दोनों का किरदार छोटा है. लेकिन फिल्म में सभी की एक्टिंग ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया है. अब हम आपको बताते हैं, कि एसएस राजामौली अपनी इस फिल्म में काम करने के लिए किस-किसके पास प्रस्ताव लेकर गए थे. और उन्होने इसे ठुकरा दिया.

रिपोर्ट्स बताती हैं कि एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ में आलिया भट्ट से पहले, ये रोल श्रद्धा कपूर को ऑफर हुआ था. श्रद्धा कपूर ने इस ऑफर को ठुकरा दिया था, क्योंकि वो बहुत बिजी थीं. बताया जाता है कि एक्ट्रेस के पास डेट्स ना होने की वजह से वो फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाई थीं.

इसके साथ ही फिल्म मेकर्स को लगता था, कि आलिया भट्ट वाला किरदार निभाने के लिए, एमी जैक्सन परफेक्ट रहेंगीं । लेकिन यहां भी उन्हें निराशा हाथ लगी. क्योंकि उस वक्त एमी जैक्सन प्रेग्नेंट थीं और उन्होंने फिल्म को करने से ना कर दिया था.

एसएस राजामौली फिल्म ‘आरआरआर’ में ब्रिटिश एक्ट्रेस डेजी एडगर जोन्स को भी कास्ट करना चाहते थे. लेकिन एक्ट्रेस ने फिल्म करने से मना कर दिया था.

यही नहीं एक बार फिर राजमौली को निराशा तब हाथ लगी, जब परिणीति चोपड़ा जैसी एक्ट्रेस ने भी इस रोल को करने से मना कर दिया. बताया गया कि उस दौरान एक्ट्रेस अक्षय कुमार स्टारर ‘केसरी’ के प्रमोशन में व्यस्त थीं.
परिणीति ने मेकर्स से कहा कि थोड़ा इंतजार करिये. लेकिन मेकर्स को फिल्म की घोषणा जल्द ही करनी थी. लिहाजा उनका नाम भी फिल्म से हटा दिया गया.

मेकर्स ने इन सभी अदाकाराओं से ना सुनने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट से संपर्क किया. एक्ट्रेस ने फिल्म करने के लिए तुरंत हां कर दी थी. हालांकि बीच में रिपोर्ट्स आई थीं कि आलिया भट्ट फिल्म से बाहर हो गई हैं लेकिन मेकर्स ने इन सभी खबरों को बेबुनियाद बताया था. फिल्म देखने के बाद यह जरूर कहा जा सकता है कि आलिया भट्ट ने इस किरदार को बखूबी निभाया है.
आपको क्या लगता है, इन एक्ट्रेस ने इतनी बड़ी फिल्म को न करके, बहुत बड़ी गलती की. या फिर फिल्म इंड्रस्ट्री में ये सब छोटी-मोटी बातें हैं. कमेंट कर जरूर बताएं.