Uncategorized

पैरिस : सेक्स डॉल वेश्यालय ने मचाया पैरिस में हंगामा

पैरिस :  फ्रांस की राजधानी पैरिस में इन दिनों लोगों में एक अजब से मुद्दे को लेकर गुस्सा भरा हुआ है। यहां एक वेश्यालय जैसे कमरे में सिलिकॉन सेक्स डॉल को रखा गया है। पुरुष ग्राहक पैसे देकर इस डॉल का इस्तेमाल कर सकते हैं। अब कुछ संगठनों ने इस व्यवस्था को बंद करने की मांग रखी है।
टेलीग्राफ यूके की खबर के मुताबिक, यहां हर ग्राहक को एक घंटे के लिए करीब 80 पाउंड यानी 7 हजार 370 रुपये देने पड़ते हैं। फ्रांस में यह अपनी तरह की पहली व्यवस्था है। फिलहाल इस जगह को गेम्स सेंटर का नाम दिया गया है, लेकिन विरोधियों का कहना है कि यह वेश्यालय ही है।

1521706995BT imageदरअसल, फ्रांस में वेश्यालय खोलना, उसका संचालन करना गैरकानूनी है। वहीं इस सेंटर के मालिक का कहना है कि बुकिंग ऑनलाइन होती है और पड़ोसियों तक को नहीं पता है कि अंदर क्या है। उन्होंने बताया कि अधिकतर क्लाइंट 30 से 50 साल के बीच के पुरुष हैं। लेकिन इसका विरोध करने वालों का कहना है कि इससे महिलाओं की छवि पर दाग लग रहे हैं।
फ्रांस में साल 2016 तक वेश्यावृत्ति कानूनी थी। इसके बाद नैशनल असेंबली ने वेश्याओं के क्लाइंट्स पर फाइन लगाकर उन्हें सजा देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button