Uncategorized
प्रतिभाशाली दलित छात्रा की फीस भरी हाईकोर्ट जज ने

इलाहाबाद। इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज ने एक दलित छात्रा की फीस जमा कराई। पिता की गुदे की बीमारी को लेकर वित्तीय संकट से घिरी छात्रा आईआईटी, वाराणसी में सीट आवंटन के लिए ₹15000 की फीस का भुगतान नहीं कर पा रही थी। लखनऊ पीठ के जस्टिस दिनेश कुमार सिंह के ने कहा, उन्होंने छात्रा के लिए ₹15000 दिए।