छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

विधानसभा में हिंदी अटकी, सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े, छत्तीसगढ़ी में सवाल पूछने वाली चातुरीनंद को मिली वाहवाही

रायपुर। छत्तीसगढ़ की पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं। वजह है उनके एक वायरल वीडियो और विधानसभा में दिया गया भाषण। कुछ दिन पहले मंत्री रजवाड़े का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वे एक दरवाजे पर लिखे “Push” शब्द को लेकर आपत्ति जता रही थीं। उन्होंने कहा था – “गांव की अम्मा आएगी तो कैसे समझेगी कि ये क्या लिखा है? अंग्रेजी नहीं, हिंदी में लिखा होना चाहिए।”
अब इसी बयान को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन मामला यहीं नहीं थमा।

छत्तीसगढ़ी में सवाल, हिंदी में जवाब लेकिन अटकी जुबान
विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक चातुरीनंद ने एक सामाजिक संस्थान को दिए गए अनुदान से संबंधित सवाल छत्तीसगढ़ी भाषा में किया। छत्तीसगढ़ी में सवाल पूछना न केवल भाषाई गर्व का प्रतीक बना, बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब सराहा गया।

इसके जवाब में मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने हिंदी में उत्तर पढ़ा, लेकिन इस दौरान वे कई बार अटकती रहीं। उनकी भाषा पर पकड़ को लेकर अब सोशल मीडिया पर चुटकुले, मीम्स और तंज़ चल पड़े हैं।

टिप्पणियों में बरसी जनता की जुबान
फोर्थ आई न्यूज के यूट्यूब चैनल पर विधानसभा की इस कार्यवाही का वीडियो जैसे ही पोस्ट हुआ, कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई।

एक यूजर ने लिखा – “जो खुद हिंदी ठीक से नहीं पढ़ पा रही हैं, वो अंग्रेजी पर सवाल उठा रही हैं!”

दूसरे ने तंज कसते हुए कहा – “चातुरीनंद ने छत्तीसगढ़ी में सवाल पूछकर सही प्रतिनिधित्व किया, मंत्री जी को भी अपनी भाषा पर गर्व करना सीखना चाहिए।”

एक अन्य ने लिखा – “नेता जी को पहले खुद हिंदी सीख लेनी चाहिए, फिर पब्लिक को अंग्रेजी का पाठ पढ़ाना चाहिए।”

देखिये पूरा वीडियो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button