बस्तर: नक्सली कैम्प ध्वस्त कर विस्फोटक सामग्री बरामद
जगदलपुर, छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज शाम पुलिस ने नक्सली कैम्प ध्वस्त करने में सफलता हासिल की है। मौके से नक्सलियों द्वारा सीआरपीएफ से लूटे गए बुलेट प्रूफ जैकेट और इंसास के खाली मैगजीन सहित भारी मात्रा में दैनंदिनी सामग्री और विस्फोटक बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक सुकमा अभिषेक मीणा ने बताया कि चलाए गए ऑपरेशन के तहत 13 फरवरी को कुकानार थाने से जिला बल और डीआरजी का संयुक्त दस्ता ग्राम छोटे तोंगपाल,जोंगेरास और पुसगुन्ना की ओर रवाना हुआ था.
भाग खड़े हुए नक्सली
यहां संयुक्त दस्ते को जानकारी प्राप्त हुई थी कि नक्सली जोंगेरीस में कैंप चला रहे हैं। इस जानकारी के आधार पर संयुक्त दस्ते ने कैंप स्थल की घेरेबंदी की थी। कैंप में मौजूद नक्सली पुलिस को देख कर भाग खड़े हुए। यहां पुलिस के सघन सर्चिंग में नक्सलियों द्वारा पहाड़ी पर डंप कर रखे डेटोनेटर, कोडेक्स वायर, जिलेटिन राड,बैटरी, गंधक,ड्रम,टिफिन, नक्सल वर्दी में प्रयुक्त कपड़ा, नक्सल साहित्य एवं दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री बरामद की गयी है। यहां से पुलिस ने सीआरपीएफ-नक्सल मुठभेड़ के बाद नक्सलियों द्वारा सीआरपी से लूटे गए बुलेट प्रूफ जैकेट और इंसास के खाली मैगजीन भी बरामद किया है।