बॉलीवुड

बिकीनी में कहर ढहा रही हैं टीवी सीरियल देव की ‘महक’, देखिए फोटो

टीवी ऐक्ट्रेस पूजा बनर्जी टीवी सीरियल देव में महक का किरदार निभाकर काफी फेमस हो गई हैं। आजकल पूजा थाइलैंड में छुट्टियां बिता रही हैं।
थाइलैंड में छुट्टियों पर गई हैं पूजा
ऐक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने थाइलैंड में अपनी छुट्टियों की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
पूजा बनर्जी अपनी बिकीनी पिक्चर्स में काफी हॉट नजर आ रही हैं।

1516589305uja banerjee akanksha chamola3कोलकाता में जन्मीं हैं पूजा
पूजा का जन्म 6 फरवरी 1987 को कोलकाता में हुआ था।
पार्वती भी बनीं थीं पूजा
पूजा ने इससे पहले देवों के देव महादेव में देवी पार्वती की भूमिका भी निभाई थी।
कई सीरियल में किया है काम
पूजा ने तुझ संग प्रीत लगाई सजना में वृंदा का किरदार निभाया था। इसके अलावा वह कॉमिडी नाइट्स बचाओ और झलक दिखला जा जैसे रिऐलिटी शोज़ में भी भाग ले चुकी हैं।
कुणाल वर्मा से की है सगाई
पूजा बनर्जी ने अपने लंबे समय से बॉयफ्रेंड रहे कुणाल वर्मा से 16 अगस्त 2017 को सगाई की थी। पूजा और कुणाल पिछले 9 सालों से रिलेशनशिप में हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button