
रायपुर : पं. जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर द्वारा विभिन्न पदों के लिए चयन सूची जारी की गई है। इनमें रिहैबिलिटेशन असिस्टेंट, रेडियोग्राफर, डार्करुम असिस्टेंट, एक्सरे असिस्टेंट और एक्सरे टेक्नीशियन के पद शामिल हैं। सभी पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को जिला मेडिकल बोर्ड से जारी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र के साथ कार्यभार ग्रहण करने कहा गया है। कार्यभार ग्रहण करने के 15 दिनों के भीतर निवास स्थान से संबंधित थाने से चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र प्राप्त कर जमा करना अनिवार्य है।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : दो मंत्रियों के विभागों का पुर्नाबंटन
चयनित उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है : रिहैबिलिटेशन असिस्टेंट – अराधना जायसवाल। रेडियोग्राफर – दीनबंधु साहू, यशवंत, यशवंत कुमार, रूप सिंह। डार्करुम असिस्टेंट – लकेश कुमार देवांगन, आकाशदीप सेन, शेखर सिंह कंवर। एक्सरे असिस्टेंट – नरोत्तम दास। एक्सरे टेक्नीशियन – जितेन्द्र कुमार।