BREAKING: नहीं रहे कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री जयपाल रेड्डी

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जयपाल रेड्डी का 77 साल की उम्र में हैदराबाद में निधन हो गया. वो पिछले कई दिनों से बुखार और निमोनिया से पीड़ित थे. शनिवार को जब उनकी तबीयत बिगड़ी तो उन्हें एआईजी हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया. जहां उनका देर रात 2 बजकर 30 मिनट पर निधन हो गया.
यूपीए-1 सरकार में जयपाल रेड्डी ने शहरी विकास एवं संस्कृति जैसे विभागों की जिम्मेदारी संभाली थी. यूपीए-2 में भी उन्होंने शहरी विकास मंत्री के तौर पर काम किया था. बाद में यूपीए की सरकार ने ही उन्हें पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री बनाया था. यही नहीं उन्होंने विज्ञान एवं तकनीकी एवं अर्थ साइंस मंत्रालयों का भी नेतृत्व किया.
इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल की कैबिनेट में भी उन्होंने सूचना और प्रसारण मंत्री की जिम्मेदारी संभाली थी.वर्ष 1984 से वह कई बार सांसद के तौर पर निर्वाचित हुए थे. साल 2009 लोकसभा चुनाव में वह चेवेल्ला सीट से सांसद चुने गए थे.
बता दें कि जयपाल रेड्डी का जन्म 16 जनवरी 1942 को हैदराबाद के मदगुल में हुआ था. सूत्रों की माने तो रेड्डी का अंतिम संस्कार शहर में सोमवार को किया जाएगा
https://www.youtube.com/watch?v=INXAK6klICg