बिलासपुर,: विद्यार्थी अवसर का सदुपयोग करें। साथ ही खुले विचारों के साथ रहें। इससे चुनौतियों का सामना कर सकेंगे। जल संसाधन विभाग के सचिव सोनमणि बोरा ने आज गुरूघासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के 9वां स्थापना दिवस समारोह में संबोधित कर रहे थे।
जल संसाधन सचिव बोरा ने कहा कि हर अभिभावक की ख्वाईश होती है कि उनका बच्चा अच्छे स्कूल में पढ़े। इस विश्वविद्यालय में पढऩा सौभाग्य की बात है। हर कोई यहां तक नहीं पहुंच पाता। यह विश्वविद्यालय युवाओं की उम्मीदों एवं आकांक्षाओं की धुरी है। उन्होंने कहा कि यह पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है कि केन्द्रीय विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय मानचित्र पर अपना स्थान बना रहा हैं।
बोरा ने कहा कि 65 फीसदी से ज्यादा युवा इस देश में हैं, जो असीम संभावना के साथ ही साथ चुनौतीपूर्ण भी है। उन्होंने युवाओं से स्वतंत्र एवं सकारात्मक सोच रखने की बात कही। सकारात्मक सोच एवं ऊर्जा वाले युवा ही नवाचार करेंगे जिससे सशक्त राष्ट्र का निर्माण होगा। बोरा ने कहा कि मानव जीवन में सफलता के सही मायने एक अच्छा इंसान बनना है। उन्होंने कहा कि हम सभी जीवनभर छात्र बनकर सीखते रहते है। इस विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने अपने अथक परिश्रम एवं प्रयासों से इस विश्वविद्यालय को गढ़ा है। इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय के सभी सदस्यों को शुभकामनायें दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर अंजिला गुप्ता ने स्थापना दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में सकारात्मकता जरूरी है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के तहत एम.एच.आर.डी. की योजना उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य, शिक्षा, वित्तीय जागरूकता एवं कृषि जागरूकता हेतु कोटा की 4 ग्राम पंचायतों के 9 गांवों को गोद लिया है जहां पर विश्वविद्यालय की एन.एस.एस. इकाई मिलकर कार्य कर रही है।
कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय में दयानंद सरस्वती चेयर शीघ्र ही स्थापित की जायेगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति भवन में आयोजित देशभर के केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक में गुरू घासीदास विश्वविद्यालय की आडिट रिपोर्ट की सराहना की गई। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय सभी के योगदान से आगे बढ़ रहा है लेकिन अभी भी चुनौतियां और लक्ष्य बाकी हैं। जिन्हें समय सीमा में प्राप्त किया जायेगा।
इस अवसर पर मंचस्थ अतिथियों के द्वारा विश्वविद्यालय का वर्ष 2018 का दीवार कैलेंडर, टेबल कैलेंडर एवं विश्वविद्यालय की त्रैमासिक पत्रिका जी.जी.वी. न्यूज लेटर का भी विमोचन किया गया। विश्वविद्यालय के कैलेंडरों में रखें गए चित्र रखने के औचित्य पर जानकारी दी। जो छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं विश्वविद्यालय को गौरवान्वित करता है। कुलपति ने मुख्य अतिथि बोरा का स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मान किया।
स्थापना दिवस समारोह में विभिन्न अध्ययनशालाओं के अधिष्ठातागणों ने अपनी अध्ययनशालाओं के अंतर्गत आनेवाले विभागों का संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसमें विभागों की उपलब्धियों एवं भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर बी.एन. तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन वानिकी विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. गरिमा तिवारी ने किया। इस अवसर पर सोनमणि बोरा एवं कुलपति प्रोफेसर अंजिला गुप्ता द्वारा विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर में फलदार पौधों का रोपण किया गया।
विश्वविद्यालय के तरंग बैंड एवं अभिनर्तन समूह द्वारा मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम डॉ. ब्रजेश तिवारी व एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारियों के सहयोग से किया गया। विश्वविद्यालय स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न अध्ययनशाला के अधिष्ठातागण, विभागाध्यक्षगण, अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें उपस्थित थेे।
Please comment