छत्तीसगढ़बीजापुर

बीजापुर : बस्तर एक ओर सूख रहा तो दूसरी ओर डूब रहा

  बीजापुर  : छग जनता कांग्रेस (जोगी) के नेता एवं विधायक अमित जोगी ने राज्य सरकार पर बस्तर के प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा ना कर पाने और इनकी अनदेखी करने का आरोप लगाते कहा कि ओडि़शा ने इंद्रावती से कम पानी का प्रवाह कर रहा है तो दूसरी ओर तेलंगाना गोदावरी में दो-दो डैम बना रहा है। इस मामले में ना तो राज्य सरकार विरोध जता रही है और ना ही छग के भाजपा सांसद संसद में कुछ बोल पा रहे हैं।
अमित जोगी ने कहा कि 2002 में जब इंद्रावती-जोरा नाले की बात उठी तो तत्कालीन मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने छग के हिस्से का पानी लाने दो साल में जोरा नाले में स्ट्रक्चर बनाने करार किया था। छग ने इसके लिए ओडि़शा को 58 करोड़ दिए लेकिन रमन सरकार की उदासीनता के चलते अब तक स्ट्रक्चर नहीं बन पाया। पहले इंद्रावती से छग में 100 टीएमसी पानी सालाना आता था 1519379795MITलेकिन अब ये मात्रा घटकर 75 टीएमसी हो गई है। ओडि़सा में इंद्रावती में दो डैम प्रस्तावित हैं और इधर गोदावरी में तेलंगाना में तीन बांध बन रहे हैं। तारलागुड़ा के पास बन रहे बांध से छग के 40 गांव डूबान में आएंगे। छग जल संसाधन विभाग ने ये रिपोर्ट मंत्रालय को भेज है लेकिन रमन सरकार लेशमात्र का भी विरोध नहीं कर रही है।30 फीसदी घट गया वन क्षेत्रउन्होंने कहा कि बीजापुर के सागौन वन तेजी से कट रहे हैं। आठ साल पहले यहां वन क्षेत्र 60 फीसदी था जो अब घटकर 30 फीसदी पर आ गया है। एक सुनियोजित षडय़ंत्र के तहत यहां से इंद्रावती नदी से तस्कर लकड़ी को महाराष्ट्र और तेलंगाना बेखौफ ले जाकर नीलाम करते हैं। ये बहुत बड़ा रैकेट है। सबसे आश्चर्यजनक बात तो ये है कि वन मंत्री के गृह जिले का ये हाल है।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button