बॉलीवुड
बेनगाजी : दोहरा कार बम धमाके में 33 लोगों की मौत
बेनगाजी : लीबिया के बेनगाजी शहर में दोहरे कार बम विस्फोट में कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई। अल-जाला अस्पताल की प्रवक्ता फदिया अल-बरगाती ने बताया कि मृतकों की संख्या बढऩे की आशंका है। धमाके में 50 लोगों के घायल होने की भी खबर है। सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि अल-सलेमानी स्थित एक मस्जिद के बाहर पहला विस्फोट हुआ। दूसरा विस्फोट करीब आधे घंटे बाद उसी इलाके में हुआ जिसमें और सुरक्षा कर्मी एवं असैन्य लोग हताहत हुए। दूसरे धमाके ने एक ऐंबुलेंस को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पहले की तुलना में दूसरे धमाके में ज्यादा लोगों की मौत हुई है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है जिसकी वजह से मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।