बेमेतरा : जिला पंचायत अध्यक्ष कंडरा पारा में लोगों के बीच जाकर रूबरू हुई
बेमेतरा : जिला पंचायत अध्यक्ष कविता साहू एवं पार्षद रीता पाण्डेय द्वारा नगर पालिका बेमेतरा में आज 16 जनवरी 2018 को वार्ड नम्बर 17 कंडरा पारा में तिजऊराम नेताम, कमला बाई मरकाम, चमेली बाई नेताम, कचरी बाई मरकाम के बीच जाकर रू-ब-रू हुए। तिजऊराम नेताम, कमला बाई मरकाम, चमेली बाई नेताम, कचरी बाई मरकाम ने जिला पंचायत अध्यक्ष के बीच तीन साल से कंडरा पारा के लोगों को योजना से लाभान्वित नही मिले है इसकी जानकारी दी। जिसे ध्यान में रखते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कंडरा पारा के लोगों को योजना से जल्द से जल्द लाभान्वित हो सके इसके लिए वन विभाग के अधिकारी बुलाकर जानकारी लेकर अवगत कराने की बातें कही। वार्ड नम्बर 17 के पार्षद रीता पाण्डेय ने भी कंडरा पारा के लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके जिसके लिए वन विभाग एवं नगर पालिका परिषद की बैठक में जानकारी रखने की बातें भी कही। उपस्थित लोगों द्वारा अपनी- अपनी बातें नि-संदेह रखी।