छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
महासमुंद : छिंदौली में जंगली सूअर का शिकार
महासमुंद : पिथौरा के बुंदेली वृत्त के ग्राम छिंदौली में जंगली सुअर का शिकार करने पर वन विभाग टीम ने छिंदौली के एक ग्रामीण रामजी को वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9 के तहत गिरफ्तार किया है। उसके पास से शिकार में प्रयुक्त बिजली तार, शीशी के साथ जंगली सुअर का मांस बरामद किया गया है। ग्रामीणों की नजर पडने पर रामजी शिकार किए गए सुअर व सामान को छोडक़र घर भाग आया था। ग्रामीणों की सूचना पर विभाग की टीम पहुंची और आरोपी को पकडक़र पिथौरा कार्यालय लाया गया है। मामले में और लोगों के साथ होने की आशंका है, जिसकी तस्दीक की जा रही है। कार्रवाई में रेंजर जयकांत गंडेचा, डिप्टी रेंजर रामलाल ब्यवहार, वनकर्मी सीताराम धु्रव, लेखराम धु्रव शामिल थे।