छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

अंबिकापुर में रफ्तार का कहर: पेड़ से टकराई स्कॉर्पियो, किशोरी समेत दो की मौत

रायपुर। अंबिकापुर-बनारस मेन रोड पर तेज रफ्तार एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। 11 जुलाई की रात चठिरमा मोड़ के पास एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क से उतरी और जोरदार टक्कर के साथ पेड़ से जा भिड़ी। इस भीषण हादसे में एक नाबालिग छात्रा समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक स्कॉर्पियो में कुल पांच सवार थे—दो लड़कियां और तीन लड़के। घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र में हुई और इसका वीडियो पास के घर में लगे सीसीटीवी में कैद हुआ है। बारिश के बीच सड़क फिसलन भरी थी, ऊपर से गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के समय सवार लोग अपनी सीटों से उछल गए। कार के एयरबैग खुल गए, मगर सामने बैठे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पीछे बैठी 17 वर्षीय छात्रा सारिका मिंज की मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सारिका उर्सूलाइन स्कूल में 11वीं की छात्रा थी और तीन दिन पहले बिना बताए घर से निकल गई थी। हादसे में एक युवक ने भी दम तोड़ दिया। स्कॉर्पियो चालक समेत तीन अन्य घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

हादसे के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को कार से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाने में मदद की। पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को निजी वाहनों से हॉस्पिटल भिजवाया।

थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने हादसे में दो मौतों की पुष्टि की है। इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर यह चेतावनी दी है कि तेज रफ्तार और बरसात में लापरवाही किस तरह से जिंदगियां छीन लेती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button