राजनांदगांव : गोलियों से कांपा राजनांदगांव, संपत्ति विवाद में गोली चलने से 1 की मौत, दो जख्मी
राजनांदगांव : अब से कुछ देर ही पहले राजनांदगाँव का व्यस्ततम इलाक़ा पुरानी हटरी गोलियो की आवाज से गूँज गया। गोली परिवार के बीच चली जिससे एक की मौक़े पर ही मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर है।गोली चलाने वाला आरोपी खुद गंभीर है, और अस्पताल में उसका उपचार पुलिस हिरासत में जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार देर शाम करीब साढ़े पाँच बजे 72 वर्षीय उमर इमाम ने अपने छोटे भाई 56 वर्षीय सलीम और भतीजे अशफाक पर प्वाईंट 22 पिस्टल से बैक टू बैक चार फायर झोंक दिए।सलीम के सर और कंधे पर गोली लगी जिससे उसकी मौक़े पर ही मौत हो गई जबकि अशफाक के पीठ पर गोली लगी जिसे कि गंभीर हालत में अस्पताल दाख़िल कराया गया है।इधर आरोपी 72 वर्षीय उमर इमाम इस समय पुलिस हिरासत में अस्पताल में मौजुद है,
उसके सर में गंभीर चोट है। आरोपी उमर इमाम ने आरोप लगाया है कि, उस पर भाई भतीजे ने मिलकर हथौड़े से जानलेवा हमला किया था, बचाव में उसने लाइसेंसी पिस्टल से गोली चलाई।राजनांदगाँव एडीशनल एसपी राजेश अग्रवाल हृक्कत्र को बताया यह एक ही परिवार का मामला है, दोनो पक्षों के बीच लंबे समय से संपत्ति विवाद था, जिसकी वजह से विवाद होता था, आज इस विवाद ने तात्कालिक रुप से हिंसक रुप लिया है,आरोपी हिरासत में है, पुलिस पूछताछ जारी है।