राजनांदगांव : पुलिस नक्सली मुठभेड़, दो नक्सली ढेर
राजनांदगांव : मध्यप्रदेश के सीमा से सटे छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के अतिसंवेदनशील नक्सल क्षेत्रों में से एक गातापारा के जंगलों में शुक्रवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर प्रकाश में आई है। ्र
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस बल तथा आईटीबीपी के जवान गातापार इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी होने की सूचना पर सर्चिंग के लिए निकले। गातापार थाने के पास रचनाटोला और बोडला के बीच नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गये। यह कार्यवाही डीआरजी, डीईएफ, आईटीवीपी एवं एडहक एमपी की संयुक्त पार्टी द्वारा किया गया। मुठभेड़ छत्तीसगढ़ से सटे मध्यप्रदेश के सीमावर्ती इलाक तक हुई। संयुक्त पार्टी ने नक्सलियों के प्लाटंून नंबर 55 के डिप्टी कमांडर विनोद और प्लार्टून सदस्य सागर को मार गिराया।
इधर मुठभेड़ के बाद संयुक्त पार्टी ने इलाके की सर्चिंग तेज कर दी है। बताया जाता है कि अभी वहां दर्जनों की संख्या में नक्सली मौजूद है।