छत्तीसगढ़रायगढ़

रायगढ़ : कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्या

रायगढ़,:  कलेक्टर  शम्मी आबिदी ने आज अपने कलेक्ट्रेट कक्ष में आयोजित जनदर्शन में लोगों से मुलाकात करके उनकी मांगों एवं समस्याओं की जानकारी ली और अधिकारियों को प्राथमिकता से आवेदन का निराकरण करने के निर्देश दिए। रायगढ़ विकासखण्ड के ग्राम कोलाईबहाल निवासी  लता पाण्डेय और  जमिला बाई चौहान वृद्धा पेंशन के साथ परिवार आर्थिक सहायता के संबंध में आवेदन लेकर आयी थी। उन दोनों ने बताया कि उनके पति की मृत्यु दो साल पहले हो चुकी है। आर्थिक सहायता मिल जाने से परिवार को काफी मदद मिल जाएगी। कलेक्टर ने संंबंधित अधिकारी को आवेदन का निराकरण करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज लगभग 150 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें राशन कार्ड में नाम जुड़वाने, प्रधानमंत्री आवास योजना, इलाज, अवैध कब्जा हटाने, वृद्धा पेंशन आदि के संबंध में आवेदन लेकर ग्रामीणजन पहुंचे थे। घरघोड़ा निवासी दिव्यांग लक्ष्मी प्रसाद चौहान अपने लिए ट्रायसाइकिल की मांग की। उन्होंने बताया कि आने-जाने में बड़ी दिक्कत होती है। ट्रायसाइकिल की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी तो अपनी जरूरी काम करने में आसानी होगी। कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग को आवेदन का निराकरण करने के निर्देश दिए है। इसी तरह बरमकेला विकासखण्ड के ग्राम-साल्हेओना निवासी  रंगमती शामले, ननकी दाई सिदार, फूलबाई सतनामी, अंजलीमति, करमा बाई वृद्धा पेंशन दिलाने का आग्रह किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  चंदन संजय त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर सु दिव्या अग्रवाल, लीड बैंक अधिकारी  पनग्रहा, रेडक्रास के  मुकेश शर्मा उपस्थित थे।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button