छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
रायगढ़ ; केलो को प्रदुषण मुक्त बनाने के लिए बनी योजना
रायगढ़ : जीवनदायिनी कहे जाने वाली जिले की केलो नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए रायगढ़ नगर निगम सुडा की मदद से एक नया प्लान शुरू कर रहा है और इसमें कम से कम 58 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। जिसमें केलो नदी के दोनों ओर नाले बनाकर शहर की नालियों से निकलने वाला गंदा पानी रोकने के लिए पहल की जाएगी। ताकि नालियों का गंदा पानी जो वर्तमान में केलो नदी में जाकर गिरता है उसे रोका जा सके। सिवरेज प्लांट के अलावा नदी के अंतिम मुहाने पर गंदे पानी को छोड़े जाने की पहल की जाएगी और इसका ठेका नागपुर की कंपनी को दिया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त विनोद पाण्डेय ने बताया कि इसके लिए बकायदा पूरी योजना तैयार कर ली गई है और टेण्डर व आगे की प्रक्रिया भी संपन्न कराकर वर्ष 2019 तक इसे पूरा कर लेने की बात वे कर रहे हैं।