रायगढ़ , जिवरी पूंजीपथरा निवासी कौशल प्रसाद रौतिया ने कल थाना में अपने घर पर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करायी है, कल रात परिवार के लोग जब सोये हुये थे लगभग 3 बजे देखा कि घर का दरवाजा खुला था , घरवालों को जगायाऔ्र और घर के कमरों को देखे तो घर में रखे लकडी की पेटी नहीं थी जिसमें नगदी 50 हजार रू सोने का माला 15 (मासा) का, पायल 1 जोडी चांदी का 10 तोला का 2 नग चांदी का चेन, ओप्पो कंपनी का मोबाईल जिसमें 2 सिम लगे है को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था । रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 457, 380 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
Related Articles
Please comment
Check Also
Close