रायगढ़ : शहर के हण्डी चौक निवासी राजेश बाजपेयी का आज सुबह 8.30 बजे निधन हो गया है वे 47 वर्ष के थे। वे अपने पीछे एक बिटिया व पत्नी को रोता बिलखता छोड़ गये। वे कुछ दिन से अस्वस्थ्य थे। राजेश बाजपेयी धर्मपरायण उदार समाज के सभी वर्गों में लोकप्रिय थे। वे श्रवण बाजपेयी (पप्पा) के छोटे भाई थे।उनके निधन से शहर में शोक की लहर है। उनकी अंतिम यात्रा आज दोपहर 3 बजे उनके निवास स्थान हण्डी चौक से कयाघट स्थित मुक्तिधाम को निकाली जाएगी।
रायगढ़ शहर के हण्डी चौक निवासी राजेश बाजपेयी का आज सुबह 8.30 बजे निधन हो गया है वे 47 वर्ष के थे। वे अपने पीछे एक बिटिया व पत्नी को रोता बिलखता छोड़ गये। वे कुछ दिन से अस्वस्थ्य थे। राजेश बाजपेयी धर्मपरायण उदार समाज के सभी वर्गों में लोकप्रिय थे। वे श्रवण बाजपेयी (पप्पा) के छोटे भाई थे।उनके निधन से शहर में शोक की लहर है। उनकी अंतिम यात्रा आज दोपहर 3 बजे उनके निवास स्थान हण्डी चौक से कयाघट स्थित मुक्तिधाम को निकाली जाएगी।
Please comment