बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News
रायपुर ; आपसी विवाद के चलते किशोर से मारपीट
रायपुर : देवेन्द्र नगर बालाजी स्कूल के पास आपसी विवाद के चलते तीन लोगों ने एक किशोर से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर देवेन्द्र नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अनस सुल्तान बेग पिता सुल्तान बेग 17 वर्ष बैरनबाजार का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल शाम प्रार्थी देवेन्द्र नगर बालाजी स्कूल के पास खड़ा था तभी आरोपी तारीख खान, सादाब व अर्जून सिंह प्रार्थी केे पास आया और आपसी विवाद के चलते प्रार्थी से गाली-गलौज कर बेल्ट से मारकर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर देवेन्द्र नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,506,323,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।