देशबड़ी खबरें
रायपुर: नहीं मिली एंबुलेंस पत्नि ठेले में लादकर पति का शव घर ले गई
रायपुर, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फि र मानवता शर्मसार हुई है। फिर एक शव को एंबुलेंस नसीब नहीं हुआ। गरीब परिवार का मृतक होने के कारण तमाम दर पुकार को अनसुनी कर एम्स प्रबंधन ने संवेदनहीनता का प्रदर्शन करते हुये मृतक की पत्नि को एंबुलेंस देने से इंकार कर दिया। थक हारकर दुखी पत्नि अपने पति के शव को ठेले पर लादकर घर ले गई। ज्ञातव्य है कि रायपुर सहित देश के बड़े शहरों के बड़े चिकित्सा संस्थानों में आये दिन इस तरह की हृदयविदारक घटनाएं घटित होती रही है। पैसे के अभाव में मृतक के शव को ठेले में ले जाने की मजबूरी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि शहर तमाम समाजसेवा का दावा करने वाली संस्थाएं भी गरीब की पुकार को अनसुनी करने में वक्त पडऩे पर गुरेज नहीं करती है।