रायपुर: पांच सितारा होटल में कई लोगों ने किया जोगी के साथ डिनर
रायपुर, 09 जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के संस्थापक अजीत जोगी ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी को आर्थिक सहयोग तथा विभिन्न वर्गों से पार्टी के विचारों को आदान-प्रदान करने के लिए एक शाम जोगी के साथ भोज कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन शामिल हुए।
यह कार्यक्रम मंगलवार की शाम सात बजे से राजधानी के एक पांच सितारा होटल में आयोजित किया गया। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने बताया कि भोज कार्यक्रम में लगभग 100 से अधिक प्रबुद्धजन जिसमें डाक्टर, इंजीनियर, अधिवक्ता, सामाजिक कार्यकर्ता सहित जनता कांग्रेस के अनेक पदाधिकारियों ने शिरकत की। श्री जोगी ने यह तय किया है कि वे पार्टी के संचालन व विधानसभा चुनाव हेतु राज्य के बाहर के औद्योगिक घरानों से आर्थिक सहयोग नहीं लेकर बल्कि प्रदेश के ढाई करोड़ जनता के आर्थिक सहयोग एवं आशीर्वाद के माध्यम से इस चुनाव समर में उतरेंगे। ‘‘एक शाम अजीत जोगी के साथ’’ जैसे कार्यक्रम में समाज का एक वर्ग जिसके पास राज्य के विकास के आइडिया तो बहुत है किन्तु यह वर्ग राजनैतिक कार्यक्रमों में प्रत्यक्ष उपस्थित नहीं होते। ऐसे विशिष्ट वर्गों के साथ डिनर टेबल में बैठकर विचारों के आदान-प्रदान के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित की गई है। इस भोज कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रति व्यक्ति द्वारा 11 हजार रूपये का आर्थिक सहयोग देकर शामिल हुए। सुब्रत डे ने बताया कि प्रदेश के लगभग प्रत्येक जिलों से अनेक लोगों ने इस भोज में शामिल होने की इच्छा जाहिर की है। इस कार्यक्रम में शामिल होने लगभग एक हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।