रायपुर, ओम शिव साई फिल्म के बैनर तले गरिमा प्रॉपर्टी की प्रस्तुति छत्तीसगढ़ी फिल्म राधे अंगूठा छाप सुपर स्टार करण खान द्वारा अभिनीत ,निर्देशित फिल्म है। पिछले दिनों जारी सैल्यूट वाला पोस्टर सिनेमा प्रेमियों में जबरदस्त हिट हुआ है। यह फिल्म प्रदेश के 26 सिनेमाग्रहों में एक साथ प्रदर्शित होगी। फिल्म के निर्माता जेठू साहू ने बताया की इस फिल्म को हाल ही में सेंसर बोर्ड ने यू सार्टिफिकेट प्रदान किया है। राधे अंगूठा छाप परिवारिक ड्रामा , हास्य, एक्शन कॉमेडी से भरपूर फिल्म है जो हर दर्शक वर्ग को जरूर को पसंद आएगी। इन्होंने आगे बताया कि फिल्म के प्रचार -प्रसार को लेकर वृहद् रूप से प्रदेश स्तर पर युवा लोगो की टीम बनाई गई है. आगे पब्लिसिटी के बारे में बताया की सोशल मीडिया में उनके प्रचार को खूब रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म के चार गाने यूट्यूब पे जारी किये गए हैं जो दर्शकों को पसंद आ रहे है. अगले सप्ताह फिल्म के 3 और गाने दर्शको के सामने आएंगे। वीडियो वल्र्ड को राधे अंगूठा छाप के डिजिटल राइट्स दिए गए है.
इस फिल्म में अभिनेता करन खान के साथ लवली नजऱ आने वाली है. इसमें अनुकृति चौहान, माहिरा खान नायिका के रूप में नजऱ आएंगी। आशीष शेंद्रे, संतोष यादव, प्रदीप शर्मा, उपासना वैष्णव, हैश जैन , शफीक कुरैशी, जेठू साहू, सानिया कम्बोज, महावीर चौहान, केशव, गुलशन साहू दिखायी देंगे. फिल्म का संगीत अमित प्रधान ने दिया है.
Please comment