रायपुर, अज्ञात व्यक्ति ने युवक को फोन कर बीमा राशि प्राप्त करने का झांसा देकर 70 हजार की ठगी की। प्रार्थी की शिकायत पर सिविल लाईन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सिविल लाईन थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी मनहरण लाल आडिल सेक्टर 1 शंकरनगर का रहने वाला है। प्रार्थी सेवानिवृत्त कर्मचारी है। बताया जाता है कि 15 नवम्बर 2014 को प्रार्थी के पास अज्ञात मोबाईल नंबर से कॉल आया। उक्त व्यक्ति ने अपना नाम नितिन चोपड़ा बताया और प्रार्थी से कहा कि आपका बिरला सन लाईफ इंश्यूरेंस पॉलिसी पूर्ण हो चुकी है। आपका 19 लाख 5 हजार रूपए की राशि निकलने वाली है। जिसे प्राप्त करने के लिए आपको कंपनी में 30 हजार रूपए का चेक देना पड़ेगा। जिससे प्रार्थी ने बिरला सन लाईफ केयरऑफ पंकज अग्रवाल आर-32 तीसरा मंजिल पश्चिम पटेल नगर नई दिल्ली के नाम से एकाऊंट पे कर 30 हजार का चेक भेजा। फिर दूसरा बार आरोपी नितिन चोपड़ा ने प्रार्थी को फोन कर 40 हजार रूपए की मांग किया। जिससे प्रार्थी ने उक्त पते पर 40 हजार रूपए भेज दिया। जब तीसरे बार और पैसे की मांग किया तो प्रार्थी को लगा की उसके साथ ठगी हुई है तो उसने मामले की शिकायत पर सिविल लाईन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420,120 बी के तहत अपराध दर्ज किया है।
Please comment