रायपुर : प्रदेश के कृषिं -सिंचाई मंत्री तथा रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हमारी भाजपा सरकार द्वारा किये गए विकासकार्यों की बदौलत ही देश व प्रदेश की जनता में एक विश्वास का वातावरण बना है। जनता यह समझ चुकी है कि कमल फूल वाली भाजपा सरकार की कथनी और करनी में कोई फर्क नही है। हमने जितने वादे जनता से किए गए सबको पूरा किया है। पुरी निष्ठा के साथ जनता की सेवा में हमारी पूरी भाजपा जुटी हुई है। बृजमोहन अग्रवाल ने यह बात आज जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सिविल लाइन और राजेंद्र नगर क्षेत्र में आयोजित सभाओं में कही।
बृजमोहन की यह जन आशीर्वाद यात्रा आज सिविल लाइन वार्ड के कटोरा तालाब चौक से प्रारंभ हुई पश्चात दुर्गा मंदिर,कक्कड़ चौक,बजरंग चौक, रावण पुतला चौक, सतबहानियां चौक, झूलेलाल धाम,गोवर्धन चौक होते हुए त्रिलोकी माता काली माता मंदिर राजेन्द्र नगर में सम्पन्न हुआ।
इस यात्रा के दौरान क्षेत्र की जनता ने उत्साह के साथ अपने नेता बृजमोहन अग्रवाल का हृदय से अभिनंदन किया।
द्वार-द्वारा पर फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बीते 27 सालों से रायपुर शहर की जनता का आशीर्वाद मुझे मिल रहा है। जिसके फलस्वरूप शहर के विकास को जनता की मंशानुरूप सही दिशा देने का प्रयास निरंतर करते रहे है। कटोरा तालाब-राजेन्द्र नगर क्षेत्र में भी विकास की छाप दिख जाती है। सडक़,पानी बिजली की यहा अब कोई समस्या नही है। हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ भी इस क्षेत्र की जनता को दिया जा रहा है। नि:शुल्क सिलाई मशीन,काम के लिए औजार, विभीन्न पेंशन,1रूपये किलों में चावल, बहनों को गैस सिलेंडर प्रदान करने जैसे काम यहा हो रहे है। कभी दलदली रहे इस क्षेत्र की पहचान अब यहा कि चमचमाती सडक़ बन रही है। प्रदेश के सबसे सुंदर तालाबों में यहा का सौन्द्रीयकृत कटोरा तालाब आता है।
इस अवसर पर इस जन आशीर्वाद यात्रा में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष सुनील सोनी,श्रम कल्याण मंडल के उपाध्यक्ष सुभाष तिवारी,पर्यटन मंडल के उपाध्यक्ष केदारनाथ गुप्ता,भजयुमों प्रदेश महामंत्री संजु नारायण सिंह, हेमलता चंद्राकर, किशोर महानंद,जिला भाजपा कोषाध्यक्ष योगी अग्रवाल,ललित जैसिंघ,रामकृष्ण धीवर,विजय अग्रवाल, किशन व्यास, नरेंद्र यादव,सरिता वर्मा,रश्मि शर्मा,वृंदा तांबे,अनुराग अग्रवाल,जोन अध्यक्ष कचरू साहू,श्याम चावला,एल्डरमेन विवेक वर्धन,खेमराम बैद,मंडल अध्यक्ष मुकेश पंजवानी, जिला भजयुमों महामंत्री सचिन मेघानी,राहुल चंदानी, बबला होतवानी,राजेश थौरानी,कैलाश राजपूत,अशोक मनवानी,मनोहर चतवानी,अगस्ती सोनी,सदाशिव सोनी,तरल सोलंकी,राजेश जैन, राकेश बाफना,राजू बाग,दिव्यांश सक्सेना, श्रेयांश दासानी,विनय ओझा, सुमित शर्मा,जी बिहारी होतवानी, केके अवधिया,राम शिवहरे, कुशल चंद्राकर, संजय सिंह,,सीमा सिंह, मनीषा चंद्राकर, अजय सोनी,प्रवीण देवड़ा, बॉबी खनूजा,कुणाल जगत,याकूब गनी,फैजल खान,शंकर बाग,कृष्णा बाग,संजय सोनी,सावित्री जगत,दाऊ ठाकुर,नितिन राजपूत, अतुल यादव, संदीप सिक्का,अमितेश नामदेव,वैष्णय भतरी, ललित जैन, पायल अंबवानी, फैज़ल खान, नासिर खान,गौरव कुमार,बसंत विश्वकर्मा, अतुल यादव, युवराज साहू,सुनीता पटवा,गीता ठाकुर,विनोद पाहवा, प्रणय तिवारी सहित हज़ारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।