रायपुर : भूखों का पेट भरना ईश्वर की सच्ची आराधना है। भूखों को भोजन खिलाना शास्त्रीय मान्यता के अनुसार पुण्य का काम माना जाता है। इसी पवित्र भावना को हृदय में रखकर इंडियन रोटी बैंक का शुभारंभ रविवार शाम 6 बजे किया गया। इंडियन रोटी बैंक के संस्थापक समन्यक विक्रम पंाडेय एवं छग के समन्वयक सर्वजीत सिंह ठाकुर ने प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि इंडियन रोटी बैंक की 7वीं शाखा का शुभारंभ रविवार को किया गया है। यह प्रति रविवार भूखों के पास रोटी लेकर शहर में द्वार -द्वार रोटी एकत्र कर पेट भरने का काम करेगी। संस्था के शुभारंभ अवसर पर भाटागांव एवं प्रो. कालोनी के चार धर्म गुरूओं ने एवं विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं के प्रमुखों ने उपस्थित होकर इस पुण्य कार्य के लिए संस्था एवं सदस्यों को प्रेरित किया। भाटागांव यूनिट में रोटी बैंक के लिए रोटी एकत्र करने का कार्य मुन्ना सोनकर एवं प्रो. कालोनी में चंद्रकांत साहू को नियुक्त किया गया है। पांडेय एवं सिंह ने बताया कि इंडियन रोटी बैंक देश के दिल्ली उत्तरप्रदेश बिहार झारखंड मप्र हरियाणा छग सहित देश के अनेक राज्यों के महानगरों यथा हरदोई सीतापुर फर्रूखाबाद लखनऊ शाहजहांपुर कानपुर बक्सर गुडग़ांव देवास जबलपुर मेरठ वाराणसी गजियाबाद गोरखपुर सहारनपुर उनाव अलीगढ़ बहराइच देवास देहरादुन पलामू के बाद रायपुर में प्रारंभ की गई है। आज शाम 4 बजे छग रोटी बैंक जिला शाखा बेमेतरा के गणेश महेश्वरी जिला संयोजक के नेतृत्व में भूखे एवं जरूरतमंद लोगों को रोटी खिलाई जाएगी। ज्ञातव्य है कि हाल ही में सोशल मीडिया पर दिल्ली रोटी बैंक के प्रभारी ने इस हेतु देशवासियों को प्रेरित करते हुये इस बात को गंभीरता लेने की विनम्र अपील की थी कि रोटी बैंक का यह सपना है कि भूखा न कोई सोये अपना हर पेट को मिले भरपेट भोजन
Related Articles
Please comment
Check Also
Close