रायपुर : छत्तीसगढ़ में होने वाला विधानसभा चुनाव इस बार काफी रोचक होने वाला है। पूर्व सीएम अजीत जोगी ने मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह के खिलाफ राजनांदगांव सीट से चुनाव लडऩे का संकेत दिया है। यदि ऐसा हुआ तो भाजपा के लिए यह एक चुनौती साबित होगा। दूसरी ओर यदि श्री जोगी ने इसकी घोषणा कर दी तो सरकार से सांठगांठ का आरोप लगाने वाले विरोधियों की जुंबा भी बंद हो जाएगी।
अजीत जोगी के करीबियों की माने तो श्री जोगी ने राजनांदगांव विधानसभा सीट से इस बार चुनाव लडऩे का संकेत दिया है। सूत्रों की माने तो श्री जोगी 11 फरवरी को राजनांदगांव में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह के खिलाफ चुनाव लडऩे का ऐलान कर सकते हैं। 11 फरवरी को राजनांदगांव में एक शाम अजीत जोगी के नाम कार्यक्रम प्रस्तावित है। श्री जोगी के करीबियों की माने तो इस बात को लेकर श्री जोगी भी गंभीर हैं, पूर्व में वे छत्तीसगढ़ की सभी 90 सीटों में अपनी पार्टी प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाने की बात कह चुके हैं। लेकिन अब वे मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह के विरुद्ध सीधे चुनाव मैदान में आने को लेकर अपना मन बना चुके हैं। पूर्व में भी श्री जोगी कई कई बार मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने की चुनौती दे चुके हैं। ज्ञात हो कि श्री जोगी के विरोधी कई बार सरकार से सांठगांव का आरोप लगा चुके हैं और कई बार यह आरोप उठते भी रहे हैं। अब चुनाव के नजदीक आते ही यदि श्री जोगी मुख्यमंत्री के खिलाफ राजनांदगांव सीट से चुनाव लडऩे का ऐलान करते हैं तो यह विरोधियों को उनकी ओर से करारा जवाब होगा। इसका विधानसभा चुनाव में भी बेहद चौंकाने वाले परिणाम आ सकते हैं। बहरहाल अब देखने वाली बात यह होगी कि श्री जोगी इस बात का ऐलान कब करते हैं।
Please comment