छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

रायपुर: मुख्यमंत्री ने की घोषणा : जल्द शुरू होगी सामूहिक नल-जल योजना शिवनाथ नदी से 50 गांवों को मिलेगा पीने का पानी

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राजनांदगांव जिले के तीन गांवों-धीरी , ईरा और खुटेरी का सघन दौरा किया। उन्होंने तीनों गांवों में जनसभाओं को भी सम्बोधित किया। डॉ. सिंह ने धीरी, ईरा और खुटेरी जैसे इस क्षेत्र के 50 गांवों में निस्तारी और पीने के पानी की समस्या को स्थायी रूप से हल करने के लिए सामूहिक नल-जल योजना जल्द शुरू करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत शिवनाथ नदी का पानी इन गांवों में पहुंचेगा, गर्मियों में भी लोगों को पर्याप्त पानी मिलेगा।

उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि राज्य सरकार ने भारत नेट परियोजना के दूसरे चरण में लगभग छह हजार ग्राम पंचायतों को इंटरनेट सुविधा देने के लिए केन्द्र सरकार के साथ एक बड़ी कार्य योजना पर समझौता किया है। इसमें 1600 करोड़ रूपए से ज्यादा राशि खर्च कर इन सभी ग्राम पंचायतों में 32 हजार किलोमीटर से ज्यादा ऑप्टिकल फाईबर केबल नेटवर्क बिछाया जाएगा। इससे जहां इन ग्राम पंचायतों के आश्रित गांवों में लोगों को मोबाइल फोन से बातचीत करने में काफी सहुलियत होगी, वहीं इन पंचायतों के पंच-सरपंच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजधानी रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) से भी सीधे जुड़ सकेंगे। राज्य सरकार ने संचार क्रांति योजना के तहत लगभग 50 लाख लोगों को नि:शुल्क स्मार्ट फोन देने की तैयारी भी शुरू कर दी है। स्मार्ट फोन से लोग शासकीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ इन योजनाओं का फायदा भी आसानी से ले सकेंगे।

डॉ. रमन सिंह ने तीनों गांवों के लिए डेढ़ करोड़ रूपए से ज्यादा के निर्माण कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास किया। उन्होंने धीरी में 52 लाख रूपए की लागत से निर्मित हाईस्कूल भवन और छह लाख 40 हजार रूपए की लागत से निर्मित आंगनबाड़ी भवन सहित एक सामुदायिक भवन का भी लोकार्पण किया। डॉ. सिंह ने ग्राम ईरा में 40 लाख रूपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और ग्राम खुटेरी में 32 लाख रूपए के कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। उन्होंने धीरी में ग्रामीणों के आग्रह पर मंगल भवन निर्माण के लिए 15 लाख रूपए मंजूर करने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने ग्राम ईरा में आए भर्रीखार के ग्रामीणों के अनुरोध पर वहां बिजली का नया ट्रांसफार्मर स्वीकृत करने का ऐलान किया। डॉ. सिंह ने अटल समरसता भवन के लिए दस लाख रूपए तत्काल मंजूर करने की भी घोषणा की।

उन्होंने ग्राम खुटेरी में लोगों के आग्रह पर गौठान कांक्रीटीकरण के लिए 15 लाख रूपए, सीमेंट कांक्रीट सडक़ के लिए दो लाख 30 हजार रूपए और सोनकर समाज के समुदायिक भवन के लिए दो लाख रूपए स्वीकृत करने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने ग्राम खुटेरी में क्षेत्र के ग्रामीणों की सुविधा के लिए अंत्योदय स्वास्थ्य अभियान के तहत सांसद स्वास्थ्य सेवा रथ के रूप में तीन एम्बुलेंस वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर उनका लोकार्पण किया। डॉ. सिंह ने खुटेरी में ही सामाजिक कार्यों के लिए गठित महिला कमाण्डों की सदस्य महिलाओं को और ग्राम ईरा में बुजुर्गों को शॉल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री के साथ उनके सघन दौरे में लोकसभा सांसद अभिषेक सिंह, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के पूर्व अध्यक्ष लीलाराम भोजवानी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष सचिन बघेल, राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती रेखा मेश्राम, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरिता कन्नौजे सहित कई वरिष्ठजन और विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी भी शामिल थे। लोकसभा सांसद अभिषेक सिंह ने भी ग्रामीणों को सम्बोधित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button