छग के ये हैं सबसे गरीब विधायक

रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं, जिसमें जनता, मालिक होगी और पांच साल पहले चुने गए अपने जन प्रतिनिधियों का फैसला करेगी, हालांकि इसमें अभी कुछ महीने शेष हैं, लेकिन आज हम आपको पिछले विधानसभा चुनाव में जीतकर आए एक ऐसे विधायक के बारे में बताने जा रहे हैं, छत्तीसगढ़ के सबसे गरीब विधायक हैं, लेकिन बावजूद इसके उन्होने पिछले विधानसभा चुनाव में अपनी लोकप्रियता के बल पर जीत का परचम लहरा दिया था, और साबित कर दिया था, कि हर चुनाव सिर्फ पैसे के बल पर ही नहीं जाता जा सकता है.
ये खबर भी पढ़ें – दबंग दरोगा का टीजर होगा लांच, सबसे पहले देखने जल्दी से कर लें ये काम
ये हैं मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया
छत्तीसगढ़ के ये विधायक मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के हैं, और इनका नाम है दिलीप लहरिया, लेकिन इनका नाम है दिलीप लहरिया, वहीं अगर आप गूगल पर सर्च करेंगें, तो जानेंगे कि ये विधायक इसलिये फेमस नहीं हैं कि ये विधायक हैं, बल्कि उन्हें गूगल भी संगीत प्रेमी के नाम से जानता है, जी हां, हम सच कह रहे हैं, विधायक दिलीप लहरिया कई छत्तीसगढ़ी फिल्मों और एलबम में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं, वहीं विधायक बनने के बाद कई बार तो वे विधानसभा में तक गाना गाकर ही अपनी बात रखते हैं.
संपत्ति 5 लाख, फेसबुक, ट्विटर से दूर
अब अगर बात उनकी पास संपत्ति की करें तो पिछली विधानसभा चुनाव के वक्त उनके पास महज पांच लाख, तेईस हजार रुपए की संपत्ति थी, लहरिया बेहद साधारण जीवन जीते हैं, और स्थानीय लोगों में वे सेलेब्रिटी होने के साथ-साथ अपने व्यवहार के लिए भी लोकप्रिय रहे हैं, लहरिया तड़क-भड़क से दूर रहते हैं, फेसबुक, ट्विटर पर उनकी प्रोफाइल तक शायद आपको नहीं मिलेगी, वे पिछला विधानसभा चुनाव अपने युवा प्रशंसकों की बदौलत कांग्रेस के टिकट पर जीते थे, जबकि उनकी कोई खास राजनैतिक पृष्ठभूमि भी नहीं है, अब देखना होगा इस बार वे दोबारा विधायक बन पाते हैं या नहीं, आपको हमारी ये जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जरूर बताएं ।
https://www.youtube.com/watch?v=k_flBgITf3c