रायपुर ; राजिम कुंभ कल्प मेला – 2018 के आयोजन में इस बार नदियों के समवर्धन और संरक्षण पर विषेष योजना के 03 फरवरी को नदी मैराथन दौड़ का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण तथा जल संसाधन विभाग द्वारा किया जा रहा है। धर्मस्व एवं जल संसाधान मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के मार्गदर्शन पर यह आयोजन किया गया है। जिसका मुख्य उद्देष्य नदियों को नदियों से जोडऩा एवं उसकी सुरक्षा करते हुए नदियों का संरक्षण व संवर्धन करना है।
इस मैराथन दौड़ में हर आयु वर्ग के लोग भाग ले रहे है। उनके लिए आयु के हिसाब से अलग-अलग दूरी तय की गई है। कुंभ में होने वाले इस मैराथन दौड़ को लेकर राज्य सहित क्षेत्र के लोगों ने काफी उत्सुकता है और वे इस दौड़ में बढ़-चढक़र हिस्सा लेने के लिए कुंभ स्थल में स्थित खेल विभाग के स्टॅाल में जाकर अपना नाम पंजीयन करवाया है । हर आयु वर्ग के लेागो में इस मैराथन दौड़ को लेकर काफी उत्साह भी नजर आ रहा है। सबका एक ही उद्देष्य है कि वे नदियों के संरक्षण और संवर्धन के लिए दौड़ में भाग लेकर अपना योगदान दे सके।
यह मैराथन छत्तीसगढ़ राज्य के प्रतिभागियों के लिए है जिसके लिए विजेताओं को उचित सम्मान के साथ प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि भी वितरित की जाएगी। इसके लिए प्रथम पुरस्कार 25000 रूपये, द्वितीय पुरूस्कार 15000 रूपये, तृतीय पुरूस्कार 10000 रूपये सहित अन्य सांत्वना पुरूस्कार भी रखे गये है। जिसके लिए चैथे से दसवें स्थान प्राप्त करने वाले 20 वर्ष की आयु से उपर के प्रतिभागियों को 2000 रूपये 15 से 20 वर्ष की आयु के प्रतिभागियों के लिए 2000 रूपये, 0 से 15 वर्ष की आयु के प्रतिभागियों के लिए 1000 रूपये की पुरूस्कार राषि प्रदान की जायेगी। 20 वर्ष से उपर 5 किलोमीटर की मैराथन के लिए प्रथम पुरूस्कार 25000 रूपये, द्वितीय पुरूस्कार 15000 रूपये, तृतीय पुरूस्कार 10000 रूपये, 15 से 20 वर्ष की मैराथन 3 किलोमीटर के लिए प्रथम पुरूस्कार 10000 रूपये, द्वितीय पुरूस्कार 7500 रूपये, तृतीय पुरूस्कार 5000 रूपये, 0 से 15 वर्ष के प्रतिभागी के लिए 2 किलोमीटर मैराथन विजेता को प्रथम पुरूस्कार 5000 रूपये, द्वितीय पुरूस्कार 3000, तृतीय पुरूस्कार 2000 रूपये नगद राषि के रूप में प्रदान किया जायेगा।
Please comment