रायपुर: शार्ट-सर्किट से पीएनबी में लगी आग, ताला तोडक़र अंदर घुसे दमकल कर्मी
रायपुर, टिकरापारा थाना क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक में आज दोपहर अचानक आग लगने की सूचना से हडक़ंप मच गया। मौके पर तत्काल दमकल की वाहनें भेजी गई, लेकिन अवकाश होने के कारण बैंक के बंद रहने से आग बुझाने में दमकल कर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अंत में ताला तोडक़र पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
ताला तोड़कर अंदर घुसे दमकलकर्मी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब 12 बजे फायर ब्रिगेड के कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि टिकरापारा इलाके के पचपेढ़ीनाका के पास संचालित होने वाले पंजाब नेशनल बैंक के अंदर से धुंआ निकल रहा है। आग की सूचना पर दमकल की टीम तत्काल पंजाब नेशनल बैंक पहुंची। इसी दौरान पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। अवकाश होने के कारण बैंक बंद होने के चलते दमकल कर्मी अंदर नहीं जा पाए। बाद में कटर की सहायता से ताला काटने का प्रयास किया, इस दौरान कटर टूट जाने से यह संभव न हो सका। इसके बाद बैंक प्रबंधन की उपस्थिति में बैंक में लगे ताले को तोड़ा गया और दमकल कर्मी अंदर पहुंचे। पता चला कि बैंक में लगा इन्वर्टर अत्यधिक गर्म होने की वजह से शॉट-सर्किट हो गया, जिसके चलते इसके आसपास हल्की आग लग गई। दमकल कर्मियों ने तत्काल स्थिति पर नियंत्रण किया।