रायपुर : समर्थन मूल्य पर धान खरीदी अब तक 53.67 मीटरिक टन धान की आवक
रायपुर : राज्य शासन द्वारा किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के तहत प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के उपार्जन केन्द्रों में अब तक 53 लाख 67 हजार 79 मीटरिक टन धान की आवक हो चुकी है। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का विशेष अभियान 15 नवम्बर से शुरू हुआ था जो 31 जनवरी चक चलेगा।
छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ (मार्कफेड) के मुख्यालय में आज शाम तक संकलित आंकड़ों के अनुसार बस्तर (जगदलपुर) जिले की सहकारी समितियों के उपार्जन केन्द्रों में अब तक 69 हजार 976 मीटरिक टन धान की खरीदी हुई है। बीजापुर में 20 हजार 460 मीटरिक टन, दंतेवाड़ा में दो हजार 992 मीटरिक टन, कांकेर में एक लाख 60 हजार 734 मीटरिक टन, कोण्डागांव में 61 हजार 242 मीटरिक टन, नारायणपुर में छह हजार 508 मीटरिक टन और सुकमा में 12 हजार 928 मीटरिक टन धान की आवक हुई है।
बिलासपुर जिले की सहकारी समितियों में अब तक दो लाख 41 हजार 713 मीटरिक टन, जांजगीर-चांपा में छह लाख 40 हजार 23 मीटरिक टन, कोरबा में 87 हजार 95 मीटरिक टन, मुंगेली में दो लाख 12 हजार 863 मीटरिक टन और रायगढ़ में तीन लाख सात हजार 512 मीटरिक टन धान की आवक हुई है। बालोद में तीन लाख 78 हजार 69 मीटरिक टन, बेमेतरा में दो लाख 60 हजार 649 मीटरिक टन और दुर्ग में दो लाख 52 हजार 295 मीटरिक टन धान की आवक हुई है। कवर्धा जिले में एक लाख 94 हजार 681 मीटरिक टन और राजनांदगांव में दो लाख छह हजार 188 मीटरिक टन धान की आवक हुई है।
मार्कफेड के अधिकारियों ने बताया कि बलौदाबाजार में तीन लाख 21 हजार 848 मीटरिक टन, धमतरी में तीन लाख 45 हजार 830 मीटरिक टन, गरियाबंद में दो लाख 13 हजार 763 मीटरिक टन और महासमुंद में पांच लाख 24 हजार 190 मीटरिक टन धान की आवक हुई है। रायपुर जिले की समितियों में तीन लाख 72 हजार 646 मीटरिक टन, जशपुर में 52 हजार 524 मीटरिक टन, कोरिया में 56 हजार 350 मीटरिक टन, सरगुजा में 97 हजार 151 मीटरिक टन और सूरजपुर में एक लाख 23 हजार 801 मीटरिक टन धान की आवक हुई है।