देश

मुंबई ; विजय माल्या के लिए मुंबई की आर्थर रोड जेल में होगा आधुनिक जिम

  मुंबई : भारत की जेलों का हाल बुरा है लेकिन मुंबई की आर्थर रोड जेल से जल्द ही यह टैग हटने वाला है। खबर है कि भारतीय बैंकों के कर्जदार कारोबारी विजय माल्या को रखा जाना है, इसलिए जेल को विजय माल्या के रहने लायक बनाया गया है। दरअसल विजय माल्या + की तरफ से यूके की कोर्ट में कहा गया था कि भारत की जेलों की हालत खराब है और वह रहने लायक नहीं हैं, जिसके बाद सरकार ने जेल की 12 नंबर बैरक में विजय माल्या को रखने का फैसला लिया। जेल की 12 नंबर बैरक वही है जिसे पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब के लिए खास तौर पर तैयार किया गया था। अगले हफ्ते आर्थर रोड जेल महाराष्ट्र की पहली ऐसी जेल होगी, जहां विचाराधीन कैदियों के लिए एक अच्छा जिम होगा। जेल के अधिकारियों ने बताया कि जेल का जिम कुछ खास लोग ही प्रयोग कर सकेंगे। यहां वर्कआउट करने के लिए अच्छे उपकरण लगाए गए हैं। यह जिम भी दूसरे सामान्य जिम से अलग है। यहां सीमेंट के बने ब्लॉक्स, डम्बल्स के तौर पर प्रयोग किये जाते थे, इस दौरान कुछ कैदियों ने सीमेंट के डम्बल्स हमले के लिए प्रयोग किए थे। इस घटना के बाद फैसला लिया गया है कि जिम में खुले उपकरण नहीं रखे जाएंगे। सभी उपकरण + मशीन से जुड़े होंगे। जेल अधिकारियों ने बताया कि जो कैदी डम्बल्स का प्रयोग नहीं कर सकते उन्हें व्यायाम + के लिए पानी की बोतलों में नमक भरकर दिया जाएगा। इन नमक भरी बोतलों का प्रयोग वे पम्प आयरन के लिए कर सकेंगे। जेल अधीक्षक ने बताया कि जिम में दो प्रफेशनल ट्रेनर्स भी तैनात किए जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि विचाराधीन कैदियों की मांग के बाद जिम बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विचाराधीन कैदी वर्कआउट + करके महसूस करते हैं कि उनका तनाव कम हुआ है। उन्होंने बताया कि अभी जेल में कैदियों की संख्या क्षमता से कहीं अधिक है। कई वृद्ध कैदी मोटापे और गठिया की बीमारी से जूझ रहे हैं। जिम में व्यायाम से वह खुद को स्वस्थ रख सकेंगे। जिम में एक साथ 20 से 25 कैदी वर्कआउट कर सकेंगे। उन्हें वर्कआउट के लिए 45 मिनट का समय दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जेल में अभी कई ऐसे कैदी हैं, जो खुद को फिट रखने के लिए उनकी बैरक में ही वर्कआउट करते हैं।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button