रायपुर : स्वामी विवेकानंद जयंती पर घासीदास संग्रहालय में विविध कार्यक्रम आयोजित
रायपुर, : स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर महंत घासीदास संग्रहालय रायपुर में आज से 14 जनवरी तक विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
पहले दिन संग्रहालय में स्वामी विवेकानंद के जीवन पर फोटो प्रदर्शनी एवं बुक स्टॉल लगाया गया। इस प्रदर्शनी के पूर्व यहां योग एवं स्वच्छता अभियान यहां चलाया गया। वहीं आज शाम 4.30 बजे व्याख्यान कार्यक्रम जिसमें भारतीय संस्कृति के उन्नायक स्वामी विवेकानंद विषय पर विवेकानंद आश्रम रायपुर के स्वामी अत्ययात्मानन्द और स्वामी प्रवत्यानन्द का व्याख्यान देंगे। इसके बाद शाम 6.30 बजे परिसर स्थित मुक्ताकाशी मंच पर स्वामी विवेकानंद पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। तीन दिनों तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, पेंटिंग, कोटेशन और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के कार्यक्रम भी होंगे। आज शुभारंभ अवसर पर संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के संचालक जितेन्द्र शुक्ला, कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति डॉ. मानसिंह परमार सहित विभाग के अन्य लोग मौजूद रहे।