मीडिया हलचल

रायपुर: 14 दिसंबर को होगा क्रिकेट का फाइनल, रमन सिंह होंगे मुख्य अतिथि

रायपुर:  स्व. योगेश यदु स्मृति इंटर प्रेस क्रिकेट स्पर्धा में फाइनल मुकाबला 14 दिसंबर गुरुवार की सुबह 7:30 बजे खेला जाएगा, जिसमें IBC24 और संयुक्त इलेक्ट्रॉनिक की टीमें आमने सामने होंगी, इस फाइनल मैच में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत, खेल मंत्री श्री भैयालाल राजवाड़े होंगे ।

एक तरफा मुकाबले में जीता IBC24

151308477786d110d a0b1 43b8 8376 8aa284c45c69

मंगलवार को हुए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में IBC24 और अमृत संदेश की टीमें आमने सामने थीं, ये मैच गॉस मेमोरियल मैदान में खेला गया, जिसमें IBC24 ने अमृत संदेश को एकतरफा मुकाबले में 66 रनों से हरा दिया। इस मैच के हीरो रामेश्वर रहे जिन्होने महज 16 गेंदों पर 40 रन की तेज पारी खेली, वहीं मुकेश ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 33 गेंदों में 45 रन बनाए, जबकि मानस ने 22 रन का योगदान दिया, जिससे IBC24 ने महज 12 ओवर में अमृत संदेश के सामने 135 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा, लेकिन IBC24 की अच्छी गेंदबाजी के आगे अमृत संदेश की टीम महज 68 रन ही बना सकी,  और ये मुकाबला IBC24  ने 66 रनों से जीत लिया, अमृत संदेश की ओर से सबसे ज्यादा 25 रन डोमन ने बनाए लेकिन वे जीत के लिए काफी नहीं थे ।

श्रम एवं कल्याण मंडल के अध्यक्ष थे मैच के अतिथि

15130848565e239dd 408f 4392 8a7f efb384c96141

 

मंगलवार हुए इस मैच के अतिथि श्रम एवं कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष मोहन एन्टी थे जिन्होने दोनों टीम के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया वहीं अब फाइनल मुकाबला IBC24 और संयुक्त इलेक्ट्रॉनिक के बीच 14 दिसंबर को खेला जाएगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button