रायपुर : 25वीं वेटरन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस टीम घोषित
रायपुर : टेबल टेनिस फ़े डरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में राजस्थान टेबल टेनिस संघ द्वारा जयपुर में 13 से 18 फ रवरी 2018 तक 25वीं वेटरन राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। उक्त प्रतियोगिता हेतु छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष बलदेव सिंग भाटिया तथा सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के जोनल मेनेजर मुकुल एन. दांडिगे द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के वेटरन टेबल टेनिस टीम की घोषणा की गयी तथा इसके साथ ही सेंट्रल बैंक आफ इंडिया द्वारा प्रदत्त ट्रेक सुट एवं स्पोट्र्स कीट का वितरण किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष शरद शुक्ला, सचिव विनय बैसवाड़े एवं छत्तीसगढ़ वेटरन टेबल टेनिस समिति के अध्यक्ष विमल नायर सहित सभी पदाधिकारियो ने टीम को शुभकामनाए दी एवं अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जतायी। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य कि वेटरन टेबल टेनिस टीम दिनांक 11 फरवरी को रवाना होगी। टीम के कोच प्रदीप जनवाड़े एवं मेनेजर सी.एस. ठाकुर है। छत्तीसगढ़ से प्रतियोगिता में अंपायरिंग के लिए शुभम तिवारी को चुना गया है ।
टीम इस प्रकार है:-
पुरुष वर्ग:-
40 प्लस :- राजेश अग्रवाल, डी. साईं कृष्णा, अरविंद कुमार शर्मा, डा. अविनाश ए. इंग्ले, अमितेश अग्रवाल
50 प्लस :- जे.एस. पतेजा, एस. व्ही. पेंढारकर, सुरेश सादीजा, एस ए अली, तरुण राठोड, एल.एस. साहू, विमल नायर, सी.एस. ठाकुर
60 प्लस :- के.बी. सिंह, राम सावले, के. वेंकट प्रसाद, एल.एन. देवांगन, एस.के. वत्स, विनोद पटेरिया, मलय चक्रवर्ती, एच एन पी मूर्ति, प्रदीप जोशी, प्रदीप जनवाड़े
महिला वर्ग :-
40 प्लस :- विनीता वैष्णव
50 प्लस :- रेणुका सुब्बा, निशा त्रिवेदी
60 प्लस :- एस. मोइत्रा, सुमन चतुर्वेदी
उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव विनय बैसवाड़े ने दी।