नई दिल्ली : रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भारतीय रेलवे में हाई स्कूल तथा आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं के लिए ग्रुप-डी के करीब 63 हजार पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का एलान किया है और योग्य अभ्यर्थियों से इन पदों के लिए आवेदन करने को कहा है।

गोयल ने बुधवार को यहां ट्वीट में यह अपील की। रेलवे में युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर खुले हैं। हाई स्कूल तथा आईटीआई उत्तीर्ण योग्य अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च 2018 है।आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 62 हजार 907 कर्मियों को लेवल वन वेतनमान पर भर्ती करने से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है।इस भर्ती में रेलवे की विभिन्न इकाइयों में पहले से ही प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षुओं (अप्रेंटिसों) को प्राथमिकता दी जाएगी।