देश

वंदे भारत एक्सप्रेस, बीच में ही रुकी ट्रेन

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ज‍िस हाई स्पीड ट्रेन को हरी झंडी द‍िखाई थी.
  • उस ट्रेन के पह‍ियों में दूसरे द‍िन ही ब्रेक लगते नजर आ रहे हैं.
  • मौजूदा दौर में मोदी सरकार ने 130 क‍िलोमीटर प्रत‍ि घंटे की रफ्तार से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (T-18) को अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि के तौर पर पेश कर रही थी.
  • बहुप्रतीक्ष‍ित देश की सबसे तेज ट्रेन वन्दे भारत एक्सप्रेस को पहली ही ट्र‍िप में रोकना पड़ा.
  • उत्तर प्रदेश में टूंडला के पास ट्रेन को इमरजेंसी में रोकना पड़ा.
  • रेलवे के अध‍िकारियों के मुताब‍िक, ऐसा हुआ तो है.
  • शायद आवारा पशु ट्रेक पर आने की वजह से ऐसा हुआ होगा. जब ट्रेन वाराणसी से रात में लौट रही थी तब रात में कोई पशु वहां से गुजरा, ज‍िसकी वजह से ट्रेन को सुबह  5.30 बजे टूंडला से 18 क‍िमी की दूरी पर ट्रेन को इमरजेंसी में रोकना पड़ा.
  • वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के बीच सप्ताह में 5 दिन चलेगी यह ट्रेन सोमवार और बृहस्पतिवार को नहीं चलेगी.
  • इसका उद्घाटन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 फरवरी को हरी झंडी दिखाकर नई दिल्ली में क‍िया.
  • वंदे भारत एक्सप्रेस 17 फरवरी से रेगुलर कमर्शियल रन करेगी.
  • यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह 6:00 बजे चल कर वाराणसी दोपहर 2:00 बजे पहुंचेगी वापसी की यात्रा में गे ट्रेन वाराणसी से दोपहर 3:00 बजे चलकर नई दिल्ली रात 11:00 बजे पहुंचेगी. ट्रेन रास्ते में कानपुर और इलाहाबाद (प्रयागराज) रुकेगी.

वन्दे भारत एक्सप्रेस का किराया

  • वन्दे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन-18) में दिल्ली से बनारस तक का चेयरकार का किराया 1760 रुपए है. इसके एग्जीक्यूटिव चेयरकार का दिल्ली से बनारस तक का किराया 3310 रुपए है.
  • इसमें किसी भी कैटेगरी के यात्रियों को कोई कंसेशन नहीं दिया जाएगा.
  • यानी इसमें सीनियर सिटीजन और बच्चों को कोई कंसेशन नहीं मिलेगा.
  • स‍िर्फ वीआईपी पास, कूपन और वारंट (मिलि‍टरी फोर्सेज) को मान्यता होगी.

https://www.youtube.com/watch?v=QyfL5HsK1VI

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button