बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भेड़िया के चलते सुर्खियों में हैं। वरुण अपनी को स्टार कृति सेनन के साथ फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। वह मुंबई में कई इवेंट में फिल्म का प्रमोशन करने पहुंच रहे हैं। हाल ही में कपिल कलर्स टीवी के पॉपुलर रियालिटी शो बिग बॉस में फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में पहुंचा था, जहां बिग बॉस के होस्ट सुपरस्टार सलमान खान ने उनकी निजी जिंदगी से जुड़ा एक खास खुलासा किया है, जिसके बाद वरुण धवन के फैन काफी खुश हैं।
वरुण धवन और कृति सेनन बिग बॉस शो में पहुंचे थे, इसका एक वीडियो कलर्स टेलीविजन ने शेयर किया है, जिसमें सलमान खान वरुण और कृति के साथ एक गेम खेलते हैं, इसमें सलमान खान वरुण और कृति से कहते हैं कि उन्हें फिल्मों और गाने से रिलेटेड कुछ हिंट दिए जाएंगे, जिसे पहचानकर उन्हें फिल्मों और गानों के नाम को बताना होगा। गेम के लास्ट में सलमान वरुण धवन को एक सॉफ्ट टॉय देते हुए नजर आ रहे हैं, इस पर वरुण धवन सलमान खान से कहते हैं कि मैं इस खिलौने का क्या करुंगा मेरा तो बच्चा भी नहीं है, जिस पर सलमान वरुण धवन को जवाब देते हुए कहते हैं कि ये आ गया है अब जल्द ही बच्चा भी आ जाएगा। सलमान खान की बात को सुनकर वरुण धवन ब्लश करने लगते हैं। सलमान खान के हिंट से लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि जल्द ही वरुण धवन और नताशा दलाल पैरेंट्स बनने वाले हैं। हालांकि फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती की नताशा प्रेग्नेंट हैं।
वैसे अगर येबात सच है तो काफी खुशी की बात है, आपको क्या लगता है सलमान खान का निशाना सही है क्या हमें कमेंट कर के बताना ना भूलें।