विक्की कौशल को लेकर कॉमेडी फिल्म बनाएंगे करण जौहर
फिल्मकार करण जौहर एक बार फिर निर्देशन की कमान संभालने जा रहे हैं। इस बार वे किसी बड़े कलाकार को लेकर फिल्म नहीं बनाने जा रहे हैं, बल्कि उन्होंने अपनी अगली कॉमेडी फिल्म में अभिनेता विक्की कौश्र को लीड रोल में लेने का फैसला लिया है।
साल 2013 में बॉम्बे टॉकीज़ नाम की एक फिल्म आयी थी। जिसमें बॉलीवुड के 4 डायरेक्टरों ने मिलकर अपनी-अपनी शॉर्ट फिल्में लोगों के सामने पेश की थीं। बताया जा रहा है कि करण जौहर की यह नई फिल्म बॉम्बे टॉकीज का ही सीक्वल होगी।
खबर के अनुसार, 'करण जौहर की यह फिल्म पूरी तरह से कॉमेडी एंटरटेनर होगी। अभी तक करण जौहर ने कोई कॉमेडी फिल्म नहीं बनाई है, इसीलिए यह उनका एक अलग अनुभव होने वाला है। करण जौहर ने फिल्म राजी में विक्की कौशल के कुछ सीन्स देखे हैं, जिनसे वो काफी प्रभावित हुए हं। उसके बाद उन्होंने विक्की को अपनी फिल्म में लेने का फैसला लिया है। हालांकि फिल्म के लिए फाइनल करने से पहले विक्की का स्क्रीन टेस्ट लिया गया था। जिसके बाद उन्हें फिल्म के लिए साइन किया गया है। फिल्म का पेपरवर्क अगले हफ्ते तक पूरा होगा। फिल्म बॉम्बे टॉकीज का सीक्वल आशी दुआ के द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा और रॉनी स्क्रूवाला के द्वारा प्रेजेंट किया जाएगा।