शिल्पा शेट्टी ने बप्पा का इस अंदाज में किया स्वागत, देखते रह गए लोग
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा भगवान गणेश के अनन्य भक्त हैं। शिल्पा हर साल धूमधाम से गणेश उत्सव का जश्न मनाती हैं। शिल्पा शेट्टी ने हर बार की तरह इस बार भी गणेश उत्सव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। गणेश चतुर्थी के दिन शिल्पा शेट्टी के यहां हर बार की तरह इस बार भी बप्पा की प्रतिमा रखी जाएगी। हाल ही में शिल्पा के पति राज कुंद्रा चतुर्थी के दिन घर पर स्थापित करने के लिए बप्पा की प्रतिमा लेकर पहुंचे। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। दरअसल इस वीडियो में शिल्पा बप्पा की प्रतिमा को घर के भीतर ले जाने के लिए वॉकर के सहारे कार तक पहुंची। हर बार शिल्पा शेट्टी बाजार जाकर खुद बप्पा की प्रतिमा को लेकर आती हैं लेकिन इस बार एक सूट के दौरान चोट लगने से उनका पैर फ्रैक्चर हो गया, जिसके चलते शिल्पा बप्पा की प्रतिमा को लाने नहीं जा सकीं। लेकिन जैसे ही राज कुंद्रा बप्पा की प्रतिमा को लेकर घर पहुंचे शिल्पा तुरंत वॉकर के सहारे बप्पा का स्वागत करने पहुंची। शिल्पा का ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है और फैंस शिल्पा की भक्ति की जमकर सराहना कर रहे हैं।