सीडीकांड : विनोद वर्मा की न्यायिक रिमांड 14 दिन बढ़ी
रायपुर : राज्य की राजनीति में जमकर बवाल मचाने वाले मंत्री की कथित सेक्स सीडी मामले में सोमवार को जेल में पत्रकार विनोद वर्मा को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया। यहां उन्हें फिर से 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा की रिमांड अवधि खत्म होने पर उन्हें आज प्रथम न्यायिक मजिस्टे्रट शांतनु देशमुख की अदालत में पेश किया जाना था। सूत्रों की माने तो श्री देशमुख के अनुपस्थिति में उन्हें नेहा उसेंडी की अदालत में पेश किया गया। यहां श्री वर्मा की रिमांड अवधि बार-बार बढ़ाए जाने को लेकर बचाव पक्ष की ओर से दलील दी गई। इस पर अभियोजन पक्ष की ओर से केस की गंभीरता और मामले में रिमांड अवधि में कुछ और बिंदुओं पर पूछताछ का हवाला दिया गया। इस पर कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद पत्रकार विनोद वर्मा को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजने का निर्णय दिया है। ज्ञात हो कि कथित सेक्स सीडी मामले में सीबीआई जांच चल रही है। इस मामले में विनोद वर्मा से सीबीआई पूछताछ कर चुकी है। इसके पूर्व शिकायतकर्ता प्रकाश बजाज के साथ भी सीबीआई अधिकारी पूछताछ कर चुके हैं, वर्तमान में सीडीकांड में कुछ पत्रकारों से भी पूछताछ चल रही है। सूत्रों की माने तो सीबीआई इस मामले में सीडी वायरल करने वालों तक पहुंचने का पूरा प्रयास कर रही है।