छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
सीवरेज प्रोजेक्ट का एक साइड इफेक्ट यूं घंटो सफाई करता रहा कर्मचारी
बिलासपुर। शहर के बीचोबीच चौक, खपरगंज मेन रोड में शुक्रवार दोपहर सीवरेज का काम चल रहा था। जेसीबी की मार से पाइपलाइन में बड़ा लीकेज हो गया। सीवरेज के लिए खोदे गए गड्ढे में पानी भर गया। लीकेज को बंद किया जाता तो शाम की पानी सप्लाई प्रभावित हो जाती इसलिए ढाई घंटे की लगातार मशक्कत के बाद लीकेज बंद किया गया।