सुकमा, बुरकापाल व चिंतागुफा कैंप से निकली एसटीएफ व डीआरजी और कोबरा जवानों ने टुकड़ी ने एंटापाड़ और बीराभट्टी के जंगलों से नक्सलियों के देशी हथियारों का जखीरा बरामद किया है। इसमें 14 नग भरमार बंदूक, 30 नग भरमार बंदूक का बैरल, ऐरो ग्रेनेड 7, क्लोमोर माइन एक, देसी ग्रेनेड 3, टिफिन बम एक, एचई बम 2 एवं हैण्डग्रेनेड 2 नग के अलावा पि_ू, डेटोनेटर, कैमरा फ्लैश, इलेक्ट्रानिक वायर व किट, भारी मात्रा में नक्सलियों के दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री शामिल हैं।
इससे पहले बुधवार सुबह माओवादियों की बटालियन टुकड़ी के साथ बड़े केड़वाल और तुमालपाड़ के जंगलों में हुए मुठभेड़ में वर्दीधारी महिला नक्सली को मार गिराया गया। वर्दीधारी महिला नक्सली का शव बरामद हथियार व अन्य सामग्री के साथ गुरुवार शाम को जिला मुख्यालय लाया गया। गुरुवार को प्रेसवार्ता कर एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि नक्सलियों के स्ट्रांग जोन के आसपास घेराबंदी के लिए सीआरपीएफ , कोबरा, एसटीएफ और डीआरजी जवानों की अलग-अलग टुकड़ी में एक हजार से ज्यादा जवानों को सोमवार व मंगलवार की दरम्यानी रात रवाना किया गया था।
बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे के आसपास नक्सलियों के बटालियन नंबर एक के लड़ाकों के साथ हुई मुठभेड़ करीब आधे घंटे तक चली। चार से पांच नक्सली जवानों की गोली का शिकार होकर हताहत हुए। मुठभेड़ में ढेर महिला नक्सली मडक़म भीमे के शव के अलावा जवानों ने भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की। एसपी ने बताया कि नक्सलियों के कोर एरिया में सफल ऑपरेशन कर सुरक्षित कैंप लौटने के दौरान जवानों ने 60 से 70 किमी की दूरी पैदल तय की।
सुधीर जैन
Please comment