छत्तीसगढ़सूरजपुर

सूरजपुर: पिछड़े कमजोर वर्ग के लिए न्याय दिलाने में डॉ. अम्बेडकर का महत्वपूर्ण योगदान-कमलभान सिंह

सूरजपुर ,  सरगुजा सांसद कमलभान सिंह की अध्यक्षता में आज 14 अप्रैल 2018 को अम्बेडकर जयंती के अवसर पर मंगल भवन सूरजपुर शिवपार्क के पास ग्राम स्वराज अभियान सामाजिक न्याय दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष गिरीश गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य पंकज तिवारी, जनपद अध्यक्ष मती संध्या सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष थलेश्वर साहू, कलेक्टर के0सी0 देवसेनापति, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजीव कुमार झा उपस्थित थे.

अंबेडकर देश का गौरव – कमलभान

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर सरगुजा सांसद कमलभान सिंह ने अपने उद्बोधन में बताया कि पूरे देश के लिए आज गौरव की बात है। संविधान के निर्माता डॉ0 अम्बेडकर दलित पिछड़े कमजोर वर्ग के लिए न्याय दिलाने में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। आदिवासी विकास की मूलभूत सुविधायें, अच्छा नागरिक बनने में पिछड़े वर्ग को ऊंचा उठाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। आज पिछड़े वर्ग के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है। इसी क्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष गिरीश गुप्ता ने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर ने समाज में फैली बुराईयां, छुआ-छुत, भेद-भाव को दूर करने का प्रयास किया.

ये खबर भी पढ़ें, छग: बीजापुर मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली ढेर, कई बंदूकें बरामद

छात्राओं ने दी रंगारंग प्रस्तुति

इस अवसर पर प्री0 मैट्रिक कन्या रामानुजनगर की छात्राओं द्वारा, पोस्ट मैट्रिक कन्या सूरजपुर की छात्राओं द्वारा एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सूरजपुर की छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में जनपद सदस्य मती सावित्री सिंह, जनप्रतिनिधि अम्बिकेश केशरी, एसडीएम सूरजपुर बिजेन्द्र सिंह पाटले, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग मुक्तानंद खुंटे, अन्त्यावसायी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एन0आर0 अविनासी, उपअभियंता क्रेडा लक्ष्मण जायसवाल, श्रम निरीक्षक रमेश साहू, सहित विभिन्न के जिला स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी व बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अजय मिश्रा, मिथलेश पाठक द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम समापन की घोषणा प्रभारी सहायक आयुक्त विनोद सिंह ने किया,

https://www.youtube.com/watch?v=tc80T9vBNdQ&t=33s

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button