
राजनांदगांव। शहर में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने पुलिस द्वारा कॉम्बिंग गश्त बाहरी इलाकों में सघन गश्त सही नशे के सौदागरों पर सख्त कार्यवाही सहित अनेक कदम उठाए जा रहे हैं। इसी सिलसिले में पुलिस ने विगत दिनों हुए हत्या के दो आरोपियों को नगर पुलिस अधीक्षक लोकेश देवांगन ने दल-बल सहित नगर में विश्वास पैदा करने एक सार्थक प्रयास किया गया। जिससे आम शहरी में पुलिस के प्रति अच्छी सोच बने। इस हत्याकांड में तीन आरोपी थे लेकिन एक नाबालिग होने के कारण उसका सार्वजनिक प्रदर्शन नही किया गया। इसी प्रकार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मे श्राम के निर्देशन में शहर के स्लम वार्डों में गश्त भी की गई।