भाजपा को ठुमके लगाकर वोट दिलाएंगी सपना चौधरी – दिग्विजय सिंह

इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने एक बार फिर डांसर सपना चौधरी पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने यह बयान अंबाला शहर के एक निजी पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में दिया।
दिग्विजय चौटाला से जब महिला आयोग द्वारा मांगे गए स्पष्टीकरण के मामले में सवाल पूछा गया तो चौटाला ने कहा, “सपना चौधरी या किसी महिला से मुझे कोई तकलीफ नहीं है। मैं हर महिला, सपना चौधरी का भी सम्मान करता हूं। मुझे दिक्कत है तो उनकी उस कला से, आर्ट से। उनकी जो कला है वह वल्गर है। वो आर्ट मेरी नजरों में वल्गर (अशिष्ट) है। यह मेरा व्यक्तिगत विचार है।”
उन्होंने कहा, “अब मुझे बीजेपी वालों से पूछकर सांस लेने की इजाजत थोड़ी लेनी पड़ेगी। हालात जरूर ऐसे देश में बन रहे हैं कि बीजेपी के खिलाफ बोलने वाले जेलों में डाल दिए जाते हैं। मुझे लगता है कि जो उनकी कला है उस कला से राजनीति के अंदर वह आइडियल बने उससे राजनीति का बेड़ा गर्क होगा। दिग्विजय यहीं नहीं रूके और बोले कि मैं आज भी कह रहा हूं और यही बात महिला आयोग को भी कहूंगा।”
दिग्विजय ने कहा, ” मैंने किसी को गाली नहीं दी, मैंने किसी पर आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की। राजनीति में Right to speak और Right to speak का अधिकार है। यह बाबा साहिब अंबेडकर का देश है।” इससे पहले दिग्विजय चौटाला ने अंबाला शहर के इसी निजी पैलेस में कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया। ऐसे में अब देखना यह होगा कि महिला आयोग दिग्विजय के इस बयान पर कैसा रुख अपनाता है।
बता दें, दिग्विजय चौटाला ने कुछ दिन पूर्व भी सपना चौधरी पर बयान दिया था। सपना हाल ही में भाजपा में शामिल हुईं हैं। सपना के बारे में टिप्पणी के लिए महिला आयोग ने दिग्विजय को नोटिस जारी किया था।दिग्विजय ने कथित तौर पर कहा था कि सपना अब ठुमके लगाकर भाजपा को वोट दिलाएगी। इसके बाद महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए दिग्विजय चौटाला को महिला अपमान का नोटिस किया।
सपना ने कुछ ऐसे दिया था जवाब
पहले दिए बयान पर सपना चौधरी ने दिग्विजय चौटाला पर पलटवार किया था। उन्होंने कहा, यह मेरा प्रोफेशन है और रोजी-रोटी के लिए मेहनत करना कोई गलत बात नहीं। जो पार्टी खुद डूब रही है, वह दूसरे के बारे में क्या बात करेगी? जहां तक मेरे प्रोफेशन की बात है तो मैं अपने प्रोफेशन को कभी गलत नहीं मानती। गलत तो ऐसे लोगों की सोच है।