छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
T20 वर्ल्ड कप के लिए आज होगा भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिल सकती है प्लेइंग इलेवन में जगह

नईदिल्ली/रायपुर। T20 वर्ल्ड कप के लिए आज भारतीय टीम का ऐलान होगा। मुंबई में होने वाली बैठक में टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा, इस दौरान कप्तान विराट कोहली से भी बातचीत करेंगे जो इस बैठक में वीडियो कॉलिंग के माध्यम से शामिल होंगे, साथ ही बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी इस महत्वपूर्ण बैठक मैं शामिल रहेंगे। T20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई 15 सदस्यों की टीम का ऐलान करेंगे। हाल ही में इशान किशन ने श्रीलंका के खिलाफ कुछ अच्छी पारियां खेली थी ऐसे में ईशान किशन और संजू सैमसंग पर खास नजर होगी, वहीं राहुल चहर और वरुण चक्रवर्ती भी टीम में जगह बनाने को उत्सुक होंगे।